14.5.07

मेरे कैमरे से निफ्ट की कुछ तस्वीरें - विवरण

आज काफ़ी दिनों के बाद लिख रही हूँ । मेरे कैमरे से निफ्ट की कुछ तस्वीरें मैंने अपने पिछले चिठ्ठे में दिखाए । उद्देश्य यह था कि उसके बाद वाले में उनके बारे में कुछ लिखूँ । दरसल तस्वीरें पुरानी हैं और उनके बारे में मैंने अपने अंग्रेजी चिठ्ठे पर पहले लिखा था जो यहाँ पढे़ जा सकते हैं ।

इनमें से कुछ तस्वीरें हैं
निफ्ट मुम्बई के नए परिसर की । मैं जब छात्रा थी तब तो यह परिसर नहीं था । दादर में टाटा मिल्स के परिसर के एक हिस्से में तब निफ्ट मुम्बई हुआ करता था । कुछ लोगों को तस्वीरें फ़्लिकर में होने के कारण नहीं दिखाई दे रही हैं इसलिए दोबारा यहाँ दे रही हूँ ।



कुछ और तस्वीरें हैं पिछले साल निफ़्ट दिल्ली में हुए 'फ़ैशन स्पेक्ट्रम' की जो निफ़्ट में होने वाने उत्सवों में से एक है । अलग-अलग कार्यक्रमों के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा फ़ैशन-शो भी आयोजित किया गया था जिसमें सभी कुछ उन लोगों ने ही किया था । ज्यादा लिखने के बजाए तस्वीरों के माध्यम से बोलना अधिक पसंद करूँगी ।


5 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अच्छी तसवीरें हैं।बधाई।

note pad ने कहा…

bahut achchhaa lagaa hindi me yaha fashion related blog dekhakar . keep writing !
sujata
bakalamkhud.blogspot.com

Manish Kumar ने कहा…

बढ़िया तसवीरें !

Udan Tashtari ने कहा…

देख ली गईं तस्वीरें. इन आयोजनों का थोड़ा विवरण भी दिया जाये. :)

अनूप शुक्ल ने कहा…

तस्वीरें अच्छी लगीं। आपने नियमित लिखने की बात कही थी। उस पर अमल करनें का प्रयास करें! :)

प्रकृति और पंक्षियों को अर्पित मेरी कृति

प्रकृति और पंक्षियों को अर्पित - वस्त्रों ( टी-शर्ट्स ) के लिए मेरी कृति : वीडियो - प्रकृति और पंक्षियों से प्रेरित डिज़ाइन:  और पढ़ें ... फ...